इस बुजुर्ग किसान की चमकी किस्मत, निकली डेढ़ करोड़ की Lottery

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 04:09 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): उम्र के साथ ख्वाहिशें बूढ़ी नहीं होतीं परंतु इसके लिए आपको अपने आप पर विश्वास रखने के अलावा दृढ़ निश्चय और ठोस यत्नों की जरूरत होती है। यदि किसी ने सनक के साथ सपने सच होते देखने हों तो हरियाणा के टोहाना निवासी बुजुर्ग किसान बलवंत सिंह को मिल ले, जिन्होंने पंजाब स्टेट सावन बंपर-2019 का पहला ईनाम जीता है। 

पंजाब लाटरीज विभाग के पास ईनामी राशि के लिए दस्तावेज जमा करवाने के बाद बलवंत सिंह ने बताया कि वह मोहाली में रहती अपनी बेटी को मिलने आए थे और उन्होंने 3 टिकटें खरीदी थीं। उनकी तीनों ही टिकटों पर ईनाम निकले हैं। 2 टिकटों पर 200-200 रुपए के ईनाम और टिकट नंबर बी-331362 पर उनका डेढ़ करोड़ रुपए का ईनाम निकला है।

जिक्रयोग्य है कि पंजाब स्टेट सावन बंपर का ड्रा 8 जुलाई को लुधियाना में निकाला गया था और डेढ़ करोड़ रुपए के पहले दो ईनाम टिकट नंबर ए-316460 और बी-331362 पर निकले थे। 

Vatika