पंजाब में 95 थानों को बनाया जाएगा माॅडलः DGP

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 10:53 PM (IST)

खन्ना (सुनील): पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी एमके तिवारी ने सोमवार को खन्ना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खन्ना पुलिस जिला में तीन थाने माॅडल पुलिस स्टेशन बनेंगे, जिनमें खन्ना सिटी वन, मलौद और दोराहा के पुलिस थाने शामिल हैं। 

डीजीपी ने कहा कि खन्ना सिटी वन थाना को करीब दो करोड़ की लागत से माॅडल थाना बनाया जाएगा। जिसका काम मार्च-अप्रैल 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। थाने की नई बिल्डिंग में सीआईडी कर्मियों को भी जगह दी जाएगी। डीजीपी एमके तिवारी ने कहा कि पंजाब में पहले स्तर पर 95 थानों को माडल बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। मॉडल पुलिस स्टेशन सबसे बेहतरीन डिजाइन किए हैं। इसे जनता को ध्यान में रख कर बनाया गया है। पुलिस के साथ-साथ थाने में पब्लिक की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है। 

उन्होंने बताया कि मलौद, खन्ना सिटी वन का काम शुरू हो चुका है। दोराहा थाना को भी माडल बनाया जाएगा। इस मौके पर चीफ इंजीनियर रंजोध सिंह, एसपी भीखी, डीएसपी दीपक राय, एसएचओ लाभ सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

Mohit