Paytm खाता अपडेट करने का झांसा दे ऐसे उड़ाए क्रेडिट कार्ड से 95000, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 12:20 PM (IST)

भोगपुर (सूरी): थाना भोगपुर के गांव लड़ोइ निवासी एक आदमी की शिकायत पर भोगपुर पुलिस की तरफ से पति-पत्नी सहित 5 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित की तरफ से उसके साथ हुई धोखाधड़ी संबंधित दी शिकायत में उसने बताया था कि कुछ समय पहले उसके मोबाइल फोन पर एक काॅल आई जिसमें काॅल करने वाले ने बताया कि वह पे.टी.एम कंपनी से बोल रहा है और वह पीड़ित का खाता अपडेट करना चाहता है। जालसाजों ने पीड़ित को बातों में उलझाकर कुछ सवाल पूछे जिनके पीड़ित ने जवाब दिए फिर इस जालसाजों की तरफ से पीड़ित के फोन पर एक वेब लिंक भेजा गया।

जब पीड़ित ने इसको खोला तो उसके क्रैडिट कार्ड खाते में से 3 बार में कुल 95000 रुपए की रकम निकल गई। पीड़ित ने जब जालसाजों को बताया कि उसके खाते में से 95000 रुपए की रकम निकल गई है तो उन्होंने कहा कि यह रकम वापस आ जाएगी परंतु रकम वापस नहीं आई। इस शिकायत की पड़ताल पुलिस कप्तान साइबर क्राइम जालंधर ने की जिन्होंने रिपोर्ट में लिखा कि पीड़ित के क्रैडिट कार्ड में से धोखे से 95000 रुपए की रकम की ठगी करने की बात सामने आई है। इस जालसाजी में गौतम निवासी कौमपाले आंध्रा प्रदेश, विजय शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी शामनगर कलकत्ता, जमीला खातून पत्नी बदरूदीन, बदरूदीन पुत्र सादिक पति, मुन्ना पुत्र मोहम्मद शुभम पति (तीनों दोषी निवासी परगानास वैस्ट बंगाल) को शकी बताया गया। इस पड़ताल रिपोर्ट के आधार पर थाना भोगपुर में पति-पत्नी सहित 5 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Content Writer

Tania pathak