पंजाब में 988 नए कोविड Positive केस आए सामने, 24889 पर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 08:59 AM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस का प्रकोप पंजाब में तेज गति से बढ़ रहा है। हर दिन भारी मात्रा में पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। पंजाब में अनलॉक के बाद से ही स्थिति बिगड़ने लगी थी। लॉकडाउन के बाद पंजाब में कोरोना के इतने मामले नहीं थे परन्तु अब सिर्फ एक जिले से ही सैंकड़ों मामले सामने आ रहे है। सरकारी आंकड़ों अनुसार बीते दिन पंजाब में 988 नए केस दर्ज किये गए जबकि 20 लोगों की कोरोना कारण मौत हुई है। 

पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 24889 मरीज़ सामने आ चुके हैं। इन में से 15735 लोग कोरोना ख़िलाफ़ जंग जीत चुके हैं। मौजूदा समय 8550 एक्टिव केस हैं। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा  604 हो गया है। बीते दिन जालंधर में दिन भर में कुल 166  लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 4 लोगों की मौत हो गई। पटियाला में 248 कोविड पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई। लुधियाना में भी 11 व्यक्तियों की मौत हो गई और इसी के साथ 312 मरीजों की पुष्टि हुई। 

Edited By

Tania pathak