जालंधर में 'कोरोना' कारण 9वीं मौत, लुधियाना के DMC में 64 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:29 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना वायरस के कारण जालंधर के एक और मरीज़ ने लुधियाना के डी.एम.सी.  अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जिला में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय टैगोर नगर के रहने वाले 64 वर्षीय व्यक्ति को 1 जून को एस.जी.एल. अस्पताल से डी.एम.सी. अस्पताल रैफर किया गया था, जहां इलाज दौरान देर रात मरीज़ ने दम तोड़ दिया। उक्त व्यक्ति की गत दिवस ही रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी, जो शुगर की बीमारी से भी पीड़ित था। बता दें कि जिला जालंधर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जालंधर में अब तक कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या 265 तक पहुंच गई है, जिनमें से 9 मरीज़ कोरोना ख़िलाफ़ जंग लड़ते हुए मौत के मुंह में जा चुके हैं। 

Vatika