OMG! Facebook और YouTube देख 10 साल के बच्चे ने रच डाली साजिश, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 09:02 PM (IST)

बलाचौर (ब्रह्मपुरी, राजेश शर्मा) : नवांशहर के बलाचौर से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बच्चे ने सोशल मीडिये की मदद से पूरी साजिश रच डाली। मामला ब्लॉक बलाचौर के अंतर्गत आते सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल भेड़िया (मंड) से है जहां एक बच्चे ने खुद अपहरण करने का पूरा ड्रामा रच डाला। मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्कूल में पढ़ने वाले करीब 10 साल के छोटे बच्चे ने अपने मोबाइल फोन पर यूट्यूब चैनलों और फेसबुक पर अपहरण की झूठी कहानियों के आधार पर साजिश रची और अपने स्कूल के अध्यापकों, इलाके के लोगों और प्रशासन को डरा दिया और इस झूठी मनगढ़ंत कहानी से जिले में हड़कंप मचा दिया।

PunjabKesari

इस संबंध में स्कूल अध्यापक सोहन लाल और गांव भेड़ियां मंड की पंचायत और गणमान्य व्यक्तियों ने बताया कि उक्त बच्चे ने अपहरण होने का पूरा सनसनीखेज मामला अध्यापकों के ध्यान में लाया। इस बच्चे की बातचीत सुनकर घबराए अध्यापकों ने यह घटना अपने विभागीय अधिकारियों और गांव की पंचायत के ध्यान में लाई, जिसके बाद पंचायत और विभागीय अधिकारियों ने तुरंत इस घटना की सूचना थाना काठगढ़ को दी, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर पूर्ण सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही कुछ ही देर में डीएसपी शाम सुंदर शर्मा बलाचौर भी मौके पर पहुंच गए।

जब डीएसपी शाम सुंदर शर्मा ने इस अपहरण संबंधी बच्चे से प्यार से काउंसलिंग की और उससे इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से पूछा तो बच्चे ने बताया कि उसने फेसबुक और यूट्यूब से अपहरण का नाटक सीखा था और इसे अंजाम देने के लिए उसने आज अपहरण का यह नाटक रचा। फिल्मी सीन के अनुसार उसने बताया कि स्कूल के बाहर एक मोटरसाइकिल सवार आया और अपनी जेब से रूमाल निकालकर उस पर कोई स्प्रे छिड़का जिससे वह बेहोश हो गया और मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। लेकिन जब डीएसपी शाम सुंदर शर्मा बलाचौर ने यह कहानी सुनी तो यह सब झूठी और मनगढ़ंत थी और उन्होंने परिजनों से बात की तो उनसे स्पष्ट हुआ कि यह लड़का और इसकी एक बहन, यह दोनों बच्चे अपने पिता के पास रहते हैं। इन बच्चों की मां ने दूसरी शादी कर ली है और इन्हें यहां छोड़ गई है। लड़के ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां के पास रहना चाहता है इसीलिए यह सारा अपहरण का नाटक रचा गया। डीएसपी बलाचौर ने बच्चे के परिजनों व पंचायत को सख्त फटकार लगाते हुए कहा कि उक्त बच्चों को उनकी मां के पास भेज दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसा कोई घिनौना काम न हो सके। इस संबंध में सारी सच्चाई सामने आने के बाद स्कूल अध्यापकों व भेड़िया मंड की गांव पंचायत ने डीएसपी शाम सुंदर शर्मा बलाचौर व इंस्पेक्टर पूर्ण सिंह का आभार व्यक्त किया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News