पतंगबाजी के दौरान 5 वर्षीय बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 10:50 PM (IST)
खन्ना : शहर के खटीकां मोहल्ला में पतंगबाजी के दौरान 5 साल के बच्चे की जान बाल-बाल बच गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्चा छत पर पतंगबाजी कर रहा था। जानकारी के अनुसार अरमान खान (5) पुत्र सोनू खान निवासी खटीकां मोहल्ला खन्ना अपने घर की छत पर पतंगबाजी कर रहा था तो इसी दौरान एक कटी पतंग वहां से जा रही थी तो अरमान ने इसे पकड़ा।
डोर चाइना होने कारण पहले अरमान की उंगली कट गई और साथ ही डोर जब बिजली की तारों से छू गई तो डोर के अंदर करंट आ गया और करंट से अरमान को जोरदार झटका लगा। बच्चे की आवाज सुनकर उसकी मां नूर तुरंत छत पर आईं और बच्चे को गोद में लेकर तुरंत चैकअप के लिए पास के अस्पताल लेकर गईं। वहां बच्चे की उंगली में रक्त प्रवाह को रोका गया।
नूर ने बताया कि यह घटना चाइना डोर की वजह से हुई है। इसमें उसके बच्चे की जान बाल बाल बच गई। पुलिस को चाइना डोर को लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए तथा इस पर मुकम्मल पाबंदी होनी चाहिए।