शहरवासियों को बड़ी सौगात, 80 करोड़ का लगेगा यह नया प्रोजेक्ट, मिलेंगी विशेष सुविधाएं
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:04 PM (IST)
गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर शहर के अंदर विभिन्न नालियों में गिर रहे सीवरेज के गंदे पानी की समस्या को हल करने के लिए अब नगर कौंसिल द्वारा 80 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट बनाने के लिए जमीन खरीद ली गई है। इसके तहत आज नगर कौंसिल ने 6 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करवाकर इसके मालिक को भुगतान कर दिया है।
जानकारी देते हुए नगर कौंसिल गुरदासपुर के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि गुरदासपुर शहर में सीवरेज के पानी को साफ करने का मुद्दा बेहद गंभीर और चिंता का विषय बना हुआ था। इसी कारण लंबे समय से यह कोशिश की जा रही थी कि शहर के पूरे सीवरेज पानी को साफ करके अन्य कामों में उपयोग किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए काफी समय पहले एक प्रोजैक्ट तैयार किया गया था, जिसमें कई रुकावटें आ रही थीं। लेकिन अब सभी बाधाओं को दूर करते हुए आज नगर कौंसिल द्वारा पिंड बबरी और सिद्धवां के पास 6 एकड़ जमीन खरीदी गई है, जिसके मालिक को 3 करोड़ 21 लाख रुपए का भुगतान करके रजिस्ट्री नगर कौंसिल के नाम करवा ली गई है। उन्होंने बताया कि इस जमीन पर 80 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट लगाया जाएगा, जिसकी पूरी फाइल तैयार है और बहुत जल्द इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहले गुरदासपुर शहर का पूरा सीवरेज पानी अलग-अलग ड्रेनों में सीधे गिर रहा था, जिससे ड्रेनों का पानी भी गंदा हो रहा था और आसपास के इलाकों में भूजल दूषित होने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब ट्रीटमैंट प्लांट लगने से पूरे शहर का पानी इस प्लांट में शुद्ध किया जाएगा, जिसके बाद इसे जहां सिंचाई के लिए उपयोग किया जाएगा, वहीं इसे ड्रेनों में डालकर आगे भेजा जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

