लोगों के लिए किफायती रिहायश यकीनी बनाने के लिए बड़ी पहलकदमी, CM ने दी यह मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अश्वनी कुमार, धवन): मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को मोहाली मास्टर प्लान में आधुनिक सहूलियतों वाली नई टाऊनशिप बनाने की मंजूरी दी। इस संबंध में फैसला मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को अपने सरकारी गृह में आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग की उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए लिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्राइसिटी में लोगों को किफायती रिहायश सहूलियतें मुहैया कराने के लिए ऐसी टाऊनशिप समय की जरूरत है। उन्होंने आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग और ग्रेटर मोहाली एरिया विकास अथॉरिटी (गमाडा) के अधिकारियों को रूपरेखा बनाने और इस संबंध में ठोस प्रस्ताव पेश करने को कहा। 

मेडिकल कॉलेज नई जगह तबदील होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहाली में सबसे बढिय़ा सड़क, हवाई और रेलवे संपर्क सुविधा है इसलिए मोहाली के बीचों-बीच बसने वाली इस प्रस्तावित टाऊनशिप में तरक्की की बड़ी संभावनाएं हैं। उन्होंने अधिकारियों को मोहाली में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को नई जगह तबदील करने की संभावनाएं तलाशने के लिए भी कहा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह टाऊनशिप आरामदायक होने के साथ-साथ आलीशान और अग्निशमक यंत्रों जैसी सभी सुरक्षा सहूलियतों से लैस होनी चाहिए। उन्होंने इस टाऊनशिप को आधुनिक तकनीक पर विकसित करने पर जोर दिया जिससे यह उच्च शिक्षा के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी के केंद्र के रूप में उभर सके। इसके साथ-साथ इस टाऊनशिप का एक भाग औद्योगिक टाऊनशिप के रूप में भी विकसित होना चाहिए जिससे देशभर के बड़े औद्योगिक घरानों को यहां बुलाया जा सके।

शहरों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए रोडमैप तैयार करें
मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक अधिकारियों से कहा कि वह शहरी लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक रोडमैप तैयार करें जिसके तहत लोगों को प्रदूषण मुक्त शहरी वातावरण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पीने वाला पानी स्वच्छ उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री जल्द ही एक और बैठक करेंगे जिसमें शहरों में लोगों को मिलने वाली नागरिक सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News