पंजाब में शुरू होने जा रहा बड़ा प्रोजेक्ट, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 05:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब वासियों को अब ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द ही राहत मिलने जा रही है, दरअसल, 6 लेन बाईपास प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जीरकपुर-पंचकूला बाईपास (Zirakpur Panchkula Bypass) प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस 19.2 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट पर 1,878.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह 6 लेन का एक्सप्रेस बाईपास जीरकपुर से पंचकूला तक बनेगा और चंडीमंदिर के पास से गुजरेगा।
बाईपास के निर्माण से जीरकपुर, बलटाना, ढकोली, हाउसिंग बोर्ड चौक और कालका चौक जैसे ट्रैफिक से प्रभावित इलाकों को भारी राहत मिलेगी। साथ ही सड़क हादसों में कमी और ईंधन की बचत भी होगी। यह बाईपास जीरकपुर और पंचकूला जैसे घनी आबादी और ट्रैफिक-प्रभावित क्षेत्रों को बाईपास करेगा, जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक इसका टैंडर NHAI द्वारा लगा दिया है जोकि 20 अगस्त को खुलेगा। ये भी बता दें कि, इस प्रोजेक्ट को मंजूरी बीते दिनों प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट कमेटी ने दी थी। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने जा रहा है।
क्या होगा फायदा?
जीरकपुर, पंचकूला और आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी। दिल्ली, पटियाला, मोहाली एयरपोर्ट से आने वालो लोगों को शहर में एंट्री किए बिना ही सीधा हिमाचल प्रदेश की ओर जाने का रास्ता मिलेगा। ये बाईपास जीरकपुर-पटियाला हाईवे (NH-7) से शुरू होगा और जीरकपुर-परवाणु हाईवे (NH-5) तक जाएगा और पंजाब सरकार के मास्टर प्लान के अनुसार ही बनाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here