सवारियों से भरी बस हादसाग्रस्त, असंतुलित होने पर डिवाइडर पर चढ़ी, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:55 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा-मलोट रोड पर रविवार को एक निजी कंपनी “आर्बिट” की बस असंतुलित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना के समय बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, बस जैसे ही बठिंडा-मलोट मार्ग पर जा रही थी, अचानक सामने एक अन्य वाहन आ गया। बस चालक ने इसे टकराव से बचाने के लिए अचानक स्टीयरिंग मोड़ी, जिसके कारण बस असंतुलित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन बस में बैठे लोगों में घबराहट और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग और राहगीर भी घटनास्थल पर जुट गए। बस चालक ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन को नियंत्रित किया, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा टल गया।