पंजाब में School के बाहर भयानक बनें हालात, मंजर देख दहल गया हर किसी का दिल

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 06:49 PM (IST)

फरीदकोट : पंजाब में एक स्कूल के बाहर भयानक हादसा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार फरीदकोट के एक निजी स्कूल के बाहर छुट्टी के समय उस समय डर का माहौल पैदा हो गया जब पार्किंग में खड़ी एक वैगन कार स्टार्ट होते समय अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही पलों में गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई और गाड़ी चालक ने बड़ी ही मुश्किल से अपनी बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंच गया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है तथा घटनास्थल पर मौजूद लोगों की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि कार सीएनजी किट से लैस थी तथा यदि थोड़ी भी देरी हो जाती तो सीएनजी टैंक के फटने का खतरा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। 

घटना के समय बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे छुट्टी के समय बाहर आ रहे थे। कार चालक नवीन कुमार ने बताया कि वह छुट्टी के समय अपने बच्चों को स्कूल से लेने आया था और जब उसने कार स्टार्ट करने की कोशिश की तो उसे कुछ जलने की गंध आई, जिसके बाद वह कार से बाहर निकला तो देखा कि कार में आग लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी तार से निकली चिंगारी से आग लगी होगी। शुक्र है कि उस समय बच्चे कार से बाहर थे।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना सिटी फरीदकोट के एडिशनल एसएचओ सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दशमेश स्कूल के बाहर एक कार में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो वैगनार कार में आग लगी हुई थी, जिसे मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से बुझाया। उन्होंने बताया कि कार में सीएनजी किट लगी हुई है और सीएनजी सिलेंडर बंद करने के लिए मैकेनिक बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि कार चालक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News