महिला Teacher से छेड़छाड़, ब्लैकमेल करने के आरोप में अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 05:10 PM (IST)
बरनाला : थाना धनौला के अधीन आते एक स्कूल में महिला टीचर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल में ड्यूटी करती एक महिला अध्यापक की शिकायत पर छेड़छाड़ तथा ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में थाना धनौला में एक सरकारी अध्यापक पर मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार हरमीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव ठीकरीवाला जो कि सरकारी स्कूल महिल कलां में साइंस अध्यापक की ड्यूटी करता है, पर आरोप लगाते यशप्रीत कौर पत्नी धर्म सिंह निवासी गांव कालेके ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि यह व्यक्ति उसको काफी समय से तंग परेशान करता आ रहा है। महिला ने अपने बयानों में कहा कि हरमीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी ठीकरीवाला हाल आबाद प्यारा कालोनी बरनाला जो साइंस मास्टर है, वह मुझे सोशल मीडिया द्वारा तंग परेशान कर रहा है तथा वह मेरे फोन नंबरों पर भी लगातार कालें कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Breaking : खुलेगा शंभू बॉर्डर... सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश
उन्होंने बताया कि अभी गत लोकसभा चुनाव के दौरान मेरी जब चुनाव में ड्यूटी लगी, तो यह हरमीत सिंह मेरी पार्टी का प्रोसीडिंग अफसर लग गया, जिसके बाद हरमीत सिंह ने मुझे मेरी कंप्यूटर के साथ गलत तरीके से तैयार की तस्वीरें दिखाई तथा मुझे यह मेरे ससुर परिवार तक पहुंचाने की धमकी दी। हरमीत सिंह ने मेरी फोटोज न दिखाने की सूरत में मेरे से तकरीबन 70-80 हजार ले गए तथा मुझे दिमागी तौर पर बहुत परेशान किया, उसके बाद मेरे से 5 लाख रुपए की और मांग की गई, तो मैंने सारी बात अपने पति धर्म सिंह के साथ सांझी की, तो हम रिटर्न अफसर को मिलकर सारी घटना बारे अवगत करवाया। जिसके बाद मेरी पोलिंग पार्टी ड्यूटी बदली गई, परन्तु यह इंसान फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तथा मुझे कुछ दिनों से मेरी मेरे व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पुरानी फोटोज लेकर मुझे तथा मेरे पति को यह फोटोज दिखाकर लगातार तंग परेशान कर रहा है। जिसके बाद मेरे द्वारा यह दर्खास्त थाना धनौला में दी गई है। इस पर कार्रवाई करते पुलिस द्वारा थाना धनौला में मामला दर्ज करके इसके बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उधर, जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी बरनाला मलका रानी ने बताया कि उक्त अध्यापक के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-पंजाब के इस Hotel में Raid, आपत्तिजनक हालत में पकड़े लड़के-लड़कियां