हवलदार और सब-इंस्पेक्टर की नौजवानों ने की बेरहमी से पिटाई, मामला चौंकाने वाला

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 07:11 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा के सिटी हार्ट इलाके में फगवाड़ा पुलिस की सी.आई.ए. विंग में मुंशी के रूप में तैनात एक हवलदार और एक सब-इंस्पेक्टर की कुछ नौजवानों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पंजाब पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हवलदार जतिंदर सिंह पुत्र हरदियाल सिंह, निवासी सिटी हार्ट हाजीपुर, फगवाड़ा ने थाना सदर पुलिस को शिकायत दी कि उनकी और उनके साथी सब-इंस्पेक्टर शिवराज की आधी दर्जन नौजवानों ने बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को करीब सवा 8 बजे उन्हें मुंशी थाना सिटी फगवाड़ा का फोन आया कि ईस्टवुड गांव में गोली चली है और वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सब-इंस्पेक्टर शिवराज को फोन किया, जो उन्हें घर से लेने आए। इसके बाद दोषी नौजवानों ने उनकी और सब-इंस्पेक्टर शिवराज की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि दोषियों ने उनके सिर पर तेजधार वस्तु से हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

ख़बर लिखे जाने तक थाना सदर फगवाड़ा की पुलिस ने हवलदार जतिंदर सिंह की शिकायत पर गुरप्रीत सिंह उर्फ़ हैपी पुत्र दलवीर सिंह, निवासी सिटी हार्ट नगर फगवाड़ा, जसविंदर उर्फ़ काका, निवासी मुहल्ला डड्डलां फगवाड़ा, भूपिंदर, निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी फगवाड़ा, बब्बू निवासी फगवाड़ा समेत कुछ अज्ञात नौजवानों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News