आज का दिन है कुछ खास, 100 साल बाद आएगा दोबारा.. पढ़ें कैसे
punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 04:06 PM (IST)

जालंधरः जनवरी महीने का आज 21वां दिन है और यह दिन अपने आप में एक खासियत रखता है। वैसे तो किसी सामान्य दिन की तरह देखा जाएगा लेकिन दिन, महीने, साल और सदी पर गौर करेंगे तो आपको भी यह दिन खास लगने लगेगा।
आज जनवरी महीने की 21 तारीख है और साल का यह 21वां दिन है और इस सदी का 21वां साल चल रहा है। अब यह दिन साल और सदी का यह मिलन 100 साल बाद होगा। जिसमें 22 तारीख 22वां दिन और 22वीं सदी चल रही होगी। हम में से कुछ लोग तो शायद यह दिन देखने के लिए नहीं होंगे लेकिन हमारी अगली पीढ़ी इस दिन की साक्षी बनेगी।
A day that comes once in a hundred years!
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 21, 2021
Today is the 21st Day of the 21st Year of the 21st Century.
One of those rarities that life throws your way to make the day special.
वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने भी इस खास दिन को लेकर ट्वीट करते लिखा, " यह दिन 100 साल बाद फिर आएगा... One of those rarities that life throws your way to make the day special."