लव मैरिज को लेकर घर में झगड़ा — मां ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 08:55 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): पड़ोस में रहने वाली युवती से 21 साल के युवक को प्यार करना ही उसकी मां की मौत का कारण बना। लवमैरिज करवाने को लेकर हुए झगड़े के बाद मां ने रविवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसे परिजनों ने तुंरत उपचार के लिए पास के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल थाना सदर की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा जांच शुरु कर दी है। 

पुलिस के अनुसार मृतका के 3 बेटे है, सबसे बड़ा बेटा जो कालेज में पढ़ता है, घर के सामने रहने वाली 19 साल की युवती से प्यार करता है और उसी से शादी करने का परिवार पर दवाब बना रहा था। लेकिन मां-बाप इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसी के चलते घर पर कलह रहने लग पड़ा। रविवार सुबह भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद लगभग 9 बजे मां ने घर पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसे तुंरत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अनुसार सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor