दो बच्चों के पिता से उठा पिता का साया, दर्दनाक हादसे में इलैक्ट्रिशयन की मौत
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 06:46 PM (IST)

मोगा (आजाद) : थाना धर्मकोट के अंतर्गत पड़ते गांव रसूलपुर जानियां में बिजली का काम करते बलवंत सिंह (41) निवासी धर्मकोट की हाई वोल्टेज तारों के करंट की चपेट में आने से मृत्यु होने का पता चला है। इस संबंध में मलकीत सिंह विरदी ने बताया कि बलवंत सिंह जो 25 साल से बिजली का काम करता था, गत दिवस जब वह गांव रसूलपुर जानियां में हरदयाल सिंह के खेत में मच्छी मोटर मुरम्मत करने के लिए गया था और जब उसने मोटर को बाहर निकालने का प्रयास किया, तो ऊपर से गुजरती 11000 वोल्टेज बिजली करंट की तारों से टकरा गया और गिर गया।
जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो बच्चों का पिता था। जांच अधिकारी सहायक थानेदार मलकीत सिंह विरदी ने कहा कि मृतक की पत्नी मनदीप कौर के बयानों पर अ.ध. 194 के तहत कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।