बिजली गिरने से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 06:45 PM (IST)

डेहलों (डा. प्रदीप): डेहलों के एक दुकानदार को उस समय कुदरती मार झल्लनी पड़ गई जब आसमानी बिजली गिरने साथ उसकी दुकान में आग लग गई। जिस के साथ दुकान में पड़ा काफ़ी सामान जल गया। दुकान मालिक अवतार सिंह अनुसार आग के साथ लाखों का सामान जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात लगभग 11 बजे आसमानी बिजली ज़ोरदार आवाज़ के साथ गिरी जिस के साथ साहनेवाल रोड पर स्थित जनता जनरल स्टोर में आग लग गई। आग लगने पर दुकान के आस-पास रहते लोगों ने दुकान मालिकों को फ़ोन करके आग लगने की जानकारी दी जिस पर दुकान मालिक जल्दी ही मौके पर आ गए। पड़ोसियों ने पानी के साथ आग पर काबू करने के यत्न किये। फिर फायर ब्रिगेड को फ़ोन किया गया और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने और लोगों ने काफ़ी मुशक्कत के बाद लगभग 1बजे आग पर काबू पाया। 

इस मौके दुकान मालिक अवतार सिंह ने बताया कि बिजली गिरने साथ ए.सी., ऐल.ई.डी., इनवरटर समेत दुकान का काफ़ी सामान आग की लपेट में आने कारण जल गया। उन बताया कि उन का कई लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। उन कहा कि हम तो पहले ही लॉकडाउन के कारण परेशानी में है ऊपर से इस कुदरती मार के कारण उन का भारी नुक्सान हुआ है। उसने सरकार से मांग करते कहा कि कुदरत की प्रकोपन आसमानी बिजली गिरने साथ हुए नुक्सान का उन को मुआवज़ा दिया जाये। दूसरे लोगों ने भी इस मुश्किल घड़ी में दुकानदार को हुए नुक्सान के मुआवज़े की सरकार से मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News