31 एकड़ गेहूं की फसल को लगी आग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 11:58 AM (IST)

बरनाया(ब्यूरो): शैहणा में  लीलो रोड पर एक किसान जगजीत सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी शैहणा के खेतों में आग लग गई । देखते ही देखते 6 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई। जानकारी अनुसार किसान जगजीत सिंह ने 22 एकड़ जमीन ठेके पर ली हुई थी जिसमें गेहूं बीजी हुई थी ।  आज उसमें से 6 एकड़ जल गई व किसान का लाखों रुपयों का नुक्सान हो गया। आग बिजली स्पार्किंग से लगी बताई जा रही है। सूचना मिलने पर थाना शैहणा के एस.एच.ओ. अनवर अली, ए.एस.आई. तरसेम सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे व आग बुझाने में लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद की।  

 

वहीं ढिल्लों पत्ती के खेतों में बिजली की तारों में हुई स्पार्किंग से आग लगने से 2 किसानों की करीब 8-8 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान केवल सिंह, भूपिंदर सिंह पुत्रान भूरा सिंह वासी ढिल्लों पत्ती ने बताया कि हम दोनों भाइयों ने एक खेत में ही गेहूं उगाई हुई थी। जिस पर 11 हजार वोल्ट की तारें गुजरती हैं। जो पिछले समय नई डालते समय ढीली छोड़ दी गईं जो आज आपस में शार्ट हो गईं व उनमें से निकली ङ्क्षचगारी से गेहूं को आग लग गई। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर व ट्रैक्टरों से आग पर काबू पाने में मदद की। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तो आग पर काबू पा लिया गया था। 

swetha