दिल दहला देने वाली वारदात, दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट,  कहा, "ले जाओ चक्क के...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 07:38 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (चंदर)  : सुल्तानपुर लोधी से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां दो महीने पहले दुबई से आए एक नौजवान को उसके जिगरी दोस्तों ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह (29) पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव कुत्बेवाल थाना लोहियां जालंधर के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए मृतक के भाई हरविंदर सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई जसविंदर सिंह दो महीने पहले दुबई से आया था। उन्होंने बताया कि जसविंदर के दोस्त उसे घर से लेकर गए थे और बाद में उसके एक दोस्त ने परिवार को फोन करके जानकारी दी कि "तुम्हारे बेटे को काट दिया है, ले जाओ उठा के, उसका इलाज करवा लो।"

उन्होंने कहा कि जब हम मौके पर पहुंचे तो जसविंदर सिंह गंभीर हालत में खून से लथपथ गांव जब्बोवाल-रामे मार्ग के खेतों में पड़ा हुआ मिला और उसके शरीर पर तेजधार हथियारों से वार किए गए थे। उसे तुरंत सिविल अस्पताल सुलतानपुर लोधी इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने थोड़ी देर इलाज करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जसविंदर सिंह का उसके दोस्तों ने बेरहमी से कत्ल किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं जब इस घटना का थाने सुलतानपुर लोधी पुलिस को पता चला तो थाने के मुखी इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News