स्कूल वीजा पर Canada भेजने का झांसा देकर युवती से ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 05:22 PM (IST)

फिरोजपुर: स्कूल वीजा पर कनाडा भेजने का झांसा देकर एक लड़की से 1 लाख 36 हजार 500 रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना कुलगाड़ी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ 420, 120-बी, 13 पंजाब मानव तस्करी रोकथाम अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में सुखजीत सिंह पुत्परमिंदर सिंह निवासी गांव बधनी जैमल सिंह वाला ने बताया कि मंदीप कुमार उर्फ ​​राहुल नरूला और सिमरत ढिल्लों उर्फ ​​सरन केयर ऑफ ऑरेंज ओवरसीज कंसल्टेंट्स सेक्टर 70 मोहाली कंपनी चलाते हैं और उनकी बेटी रो स्कूली वीजे पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 1 लाख 36 हजार 500 रुपये ठग लिए गए।

इस मामले की जांच एस कर रहे है एस.आई विपन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News