ब्रेकअप के बाद युवती से Rape, जान से मारने की धमकी देकर बनाए शारीरिक संबंध
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 10:02 PM (IST)

लुधियाना (गौतम ) : ब्रेक अप होने के बाद युवती को जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में थाना हैबोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हैबोवाल कलां की रहने वाली युवती के बयान पर फिरोजपुर के रहने वाले राजीव आहूजा उर्फ डाक्टर रवि के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि वह बुटीक का काम करती है, और इस दौरान उसकी दोस्ती उक्त राजीव अहूजा के साथ थी। कुछ समय पहले उसके साथ ब्रेकअप हो गया। राजीव आहूजा उसको फोन कर बार-बार परेशान कर रहा था, वह उसे कई बार ऐसा करने से मना करती थी। 3 सितंबर की रात को करीब 11 बजे राजीव ने उसका गेट खटखटाया। जब उसने गेट खोला तो देखा कि उसने कोई नशा किया हुआ था। मना करने पर उक्त आरोपी उसे बाजू पकड़ कर कमरे में ले गया और चाकू जैसी वस्तु से उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके मर्जी के बगैर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी उसे बाद में भी जान से मारने की धमकियां देता रहा। सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।