Punjab : लोगों के पास सुनहरा मौका! शनिवार व रविवार को भी खुले रहेंगे नगर निगम काउंटर

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 05:24 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): नगर निगम की आयुक्त ज्योति बाला मट्टू ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग ने लोगों को संपत्ति कर जमा करने में सुविधा प्रदान करने के लिए 'एकमुश्त समाधान योजना' शुरू की है, जिसके तहत 31 जुलाई तक अपना पूरा संपत्ति कर जमा करने पर ब्याज और जुर्माने पर 100 प्रतिशत की छूट दी गई थी और बाद में इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया और अब 31 अक्तूबर तक ब्याज और जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट के साथ एकमुश्त संपत्ति कर जमा किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि संपत्ति कर जमा करने के लिए नगर निगम के काऊंटर इस शनिवार और रविवार, 25 और 26 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। इसलिए शहरवासी इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपना बकाया संपत्ति कर जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जानकारी दी कि जो बड़े संपत्ति कर बकाएदार अपना संपत्ति कर जमा नहीं कर रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं और नोटिस अवधि में संपत्ति कर जमा न करने वाले बकाएदारों की संपत्तियां सील की जा रही हैं। इसलिए सभी संपत्ति कर बकाएदार जल्द से जल्द अपना संपत्ति कर जमा कर दें, ताकि कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila