वातावरण को बचाने का सरकार का बढ़िया प्रयास, जिले को मिलने जा रहा ये तोहफा

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 12:44 PM (IST)

मानसा : वातावरण को बचाने के लिए बड़ी गिनती में पौधे लगाने की विशेष मुहिम छेड़ना पंजाब सरकार का बढ़िया प्रयास है, जिस तहत जिले को हरियावल भरपूर बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। ये विचार विधायक मानसा डा. विजय सिंगला ने ‘पंजाब हरियाली स्कीम’ तहत मानसा खुर्द में पौधे लगाने की शुरूआत करने मौके किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह व एसडीएम मानसा मनजीत सिंह राजला भी उपस्थित थे।

विधायक विजय सिंगला ने कहा कि वातावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से आज जिले में एक दिवसीय मुहिम दौरान बड़ी गिनती में पौधे लगाए गए हैं। डी.सी. मानसा परमवीर सिंह ने बताया कि  मानसा खुर्द में 12 एकड़ के रकबे में जंगल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जंगल में हर तरह के पौधे लगाए जाएंगे और इसको विरासती जगह के तौर पर विकसित किया जाएगा। सरकार द्वारा इस सीजन दौरान मानसा जिले में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जिस तहत आज सारी पंचायतें व अन्य जगहों पर तीन लाख के करीब पौधे लगाए जा रहे हैं।  इस मौके पर कार्यकारी डी.डी.पी.ओ. कुसम अग्रवाल, बी.डी.पी.ओ. मेजर सिंह, वन रेंज अफसर सुखदेव सिंह, फारेस्टर गार्ड कृष्ण सिंह, संदीप सिंह, गुरविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News