सिरफिरे आशिक का बड़ा कारनामा, विवाहिता ने दोस्ती से किया इंकार तो...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 06:48 PM (IST)

मोगा : जिले में एक युवती द्वारा दोस्ती से इंकार करने पर उसके पति के साथ मारपीट की गई। घटना थाना बाघापुराना के अंतर्गत पड़ते गांव घोलिया कलां की है। एक युवती द्वारा दोस्ती से इंकार करने पर युवक ने अपने साथियों को साथ लेकर उसके पति गुरचरन सिंह को गांव में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया गया।
घायल पति को तुरन्त सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। पुलिस ने जांच के बाद गुरचरन सिंह निवासी घोलिया कलां की शिकायत पर कथित आरोपी सर्बजीत सिंह तथा 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में गुरचरन सिंह ने बताया कि उसकी शादी करीब 5 माह पहले हुई है। उसकी पत्नी ने बताया कि कथित आरोपी सर्बजीत सिंह की बुआ का घर उसके गांव में घर से थोड़ी दूर है।
वह उसे कई बार दोस्ती के लिए मजबूर करता था, जिस पर पत्नी के माता-पिता ने आरोपी की बुआ को कई बार शिकायत दी, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी। युवती ने अपने पति को बताया कि, आरोपी उससे कहता था कि, तुझे तेरे पति से पीछा छुड़वाकर अपने घर रखना है। युवती ने आरोपी व्यक्ति से दोस्ती करने से साफ इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर सर्बजीत सिंह रंजिश रखने लगा और उसने अपने 2 अज्ञात साथियों को लेकर युवती के पति को घेर लिया और मारपीट की। जांच अधिकारी सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि कथित आरोपी को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here