तेज रफ्तार कार ने परिवार को कुचला, दादी-पोती समेत तीन की मौत, मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:51 PM (IST)

राजपुरा (चावला) : आज पटियाला राजपुरा रोड पर सुबह साढ़े छह बजे के करीब चूना भट्टी के नज़दीक हुई एक भयानक सड़क दुर्घटना में एक परिवार के दो सदस्यों दादी और उसकी 13 वर्ष की पोती सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और चालक भी घायल हो गया है।  

मौके पर मौजूद और प्रत्यदर्शियों सहित लोगों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे के करीब पटियाला साईड से आ रही एक तेज़ रफ़्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे चार लोगों जिनमे दो बच्चे,एक महिला और एक व्यक्ति था, को अपनी चपेट में लेते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार की चपेट में आयी महिला सुधा (60),उसकी पोती अनन्या(13) पुत्री प्रदीप,प्रदीप ऋषिदेव(40) वासी गणेश कॉलोनी चूना भट्ठी की जिन्हें राजपुरा के सिविल हस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया और महिला का पोता बीर(12) जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पटियाला के राजिंदरा हस्पताल में भेजे जाने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर 32 हस्पताल में रेफेर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News