जेल को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 09:53 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): बुड़ैल जेल के पीछे दीवार के पास से शनिवार रात विस्फोटक सामग्री के साथ भरा थैला मिलने साथ हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ता और ऑपरेशन सेल की टीम ने मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच करनी शुरू कर दी है। थैले से एक डेटोनेटर, तारे और रिमोट मिला है।

यह भी पढ़ें : युवक ने ढाई साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर की घिनौनी हरकत, लोगों ने की जमकर धुनाई

दूसरी तरफ मामले की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चहल, एस.एस.पी. मोहाली सहित फोर्स पहुंच गई। विस्फोटक सामग्री मिलने की जानकारी आर्मी को दी गई। आर्मी की टीम मौके पर पहुंची और विस्फोटक सामान के नजदीक मिट्टी की बोरी रख दी। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : जुगाड़ू मोटरसाइकिल रेहड़ियों के फैसले से CM मान नाराज, ट्रांसपोर्ट को दिए यह आदेश

घटना शनिवार रात 9 बजे की है। पुलिस कंट्रोल रूम को बुड़ैल जेल के पीछे संदिगध थैला होने की सूचना मिली। मामले की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता और ऑपरेशन सेल की टीम मौके पर पहुंची। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर थैले वाली जगह को खाली करवाया। बम निरोधक दस्ते ने जब थैला चैक किया तो उसमें विस्फोटक सामान मिला। सेना की टीम बरामद विस्फोटक सामग्री की जांच करने में जुट गई है। इस मौके पर कुलदीप सिंह चहल, एस.एस.पी. चंडीगढ़ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कर थैला रखने वाले की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash