पुलिस व सुरक्षा बलों का Action, नशे और हथियारों की बड़ी खेप को बरामद
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 08:58 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत गुरदासपुर पुलिस और बी.एस.एफ. को संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और बी.एस.एफ. के जवानों ने सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई नशे और हथियारों की बड़ी खेप को बरामद करते हुए 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्टल, 4 मैगजीन और 66 जिंदा राउंड को बरामद किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि पंजाब सरकार के युद्ध नशे के खिलाफ मुहिम के तहत लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर पुलिस ने बी.एस.एफ. के साथ मिलकर खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन के दौरान डोरांगला क्षेत्र से सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई नशे और हथियारों की खेप को बरामद करते हुए 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्टल, 4 मैगजीन और 66 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि थाना डोरांगला में इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नशा तस्करों के अगले और पिछले लिंक का पता लगाया जा रहा है।
एस.एस.पी. गुरदासपुर आदित्य ने कहा कि जिले की पुलिस द्वारा किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा अन्य सुरक्षा एजेंसियों और लोगों के सहयोग से युद्ध नशे के खिलाफ को हर हालत में जीता जाएगा। एस.एस.पी. गुरदासपुर ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. के जवानों की सराहना की।