Rajasthan से लाई जा रही थी बड़ी खेप, पुलिस ने किया भंडाफोड़

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 06:32 PM (IST)

फाजिल्का (सुखविंदर थिंद): फाजिल्का पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नशा तस्करों को काबू किया है। इसी दौरान जब थाना सदर जलालाबाद पुलिस की टीम गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बस स्टॉप ग्राम सुखेरा बोदला पर मौजूद थी तो मुखबिर से सूचना मिली कि नशीले पदार्थ बेचने का आदी आरोपी इस समय नशीली गोलियों के डिब्बे बांट रहे है। 

मुखबिर ने बताया कि आरोपी ट्रक नंबर (RI-07-GD-6412) पर बाहरी राज्यों से नशीली गोलियां लेकर फाजिल्का फिरोजपुर रोड गांव लमौचड़ कलां के पास गांव मौजे वाला को जाती नहर के पास लिंक सड़क पर नशीली गोलियों के डिब्बे बांट रहा है। साथ ही बोलेरो गाड़ी नंबर (DI-12CA-5507) जिसका ड्राइवर वरिंदर सिंह पुत्र सरजीत सिंह वासी शहीद उधम सिंह नगर जलालाबाद था इसकी गाड़ी पर लोड करके इन्हें आगे लेकर जाना था।

इस बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया। जिसकी पहचान राजू राम पुत्र सुखराम निवासी उदाणीऊ ढाणी सावरीज थाना फलोदी जिला फलोदी राजस्थान के रूप में हुई है। मौके पर ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से  2,10,000 नशीली गोलियां Alprazolam Tablets डे Clobidol Tablets और 1 लाख 70 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक, बोलेरो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। कुल 10 आरोपियों में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 6 आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी और आगे-पीछे की कड़ियों के संबंध में मामले के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों द्वारा नशीली गोलियों की खेप राजस्थान में लाई गई है और इससे पहले वे पंजाब में भी नशीली गोलियों की सप्लाई कर चुके हैं। फाजिल्का पुलिस नशे को खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। फाजिल्का पुलिस नशे के खात्मे के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News