Punjab : चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स के बड़े गोदाम में लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:44 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : गुरदासपुर में आज सुबह भयानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, मेहरचंद रोड पार उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बड़े गोदाम में अचानक आग की लपटें उठने लगी। बताया जा रहा है कि इस गोदाम में चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स व अन्य सामान स्टोर किया हुआ था।
गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो गया है। आग की दूर-दूर तक उठती लपटें देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पर पहुंच गई। इस मौके फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसी दौरान गुरदासपुर के SDM, नगर काउंसिल के अध्यक्ष बलजीत सिंह और आम आदमी पार्टी के नेता बाबा बहल सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।
फयर ब्रिगेड की टीमों और लोगों ने लंबी जद्दोजहद करके आग को बुझाया है लेकिन गोदाम में पड़ा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका। उल्लेखनीय है गुरदासपुर में आए दिन आग लगने की ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोगों को बहुत नुकसान हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here