Punjab : दीवाली से पहले बड़ी साजिश नाकाम, ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में RDX बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 10:04 PM (IST)

अजनाला (राकेश भट्टी) : दीवाली से पहले ही पंजाब में बड़ी हलचल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि अजनाला पुलिस को खेतों से बड़ी मात्रा में मिला हथियार और बारूद बरामद हुआ है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है जानकारी के अनुसार, अजनाला पुलिस ने खेतों में छुपाए गए भारी मात्रा में असला और बारूद बरामद किया है। यह कार्रवाई शरारती तत्वों द्वारा दिवाली के मौके पर किसी भी प्रकार की हिंसा, दंगा या गड़बड़ी को अंजाम देने की आशंका के मद्देनजर की गई है।

जानकारी के अनुसार, अजनाला के गांव तेड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि किसी किसान के खेतों में संदिग्ध गतिविधियाँ चल रही हैं। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने खेतों की तलाशी ली और भारी मात्रा में असला और बारूद बरामद किया। बरामद किए गए सामान में तीन ग्रेनेड, आरडीएक्स, डिटोनटर, बैटरी, वायर और हेडफोन शामिल थे।
 
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह असला और बारूद किसके कहने पर रखा गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस आसपास के गांवों में भी निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News