जमीनी विवाद का खौफनाक अंत, मरने से पहले छोटे भाई ने मजिस्ट्रेट के सामने बताया सारा सच

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 09:52 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (विपन) : जमीनी विवाद के चलते माता गुजरी कॉलोनी फतेहगढ़ साहिब निवासी छोटे भाई ने भाई से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। उसे पहले इलाज के लिए मंडी गोबिंदगढ़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
     
जानकारी देते हुए फतेहगढ़ साहिब थाने के SHO इंदरजीत सिंह ने बताया कि बस्सी पठाना में पंचायत सचिव के पद पर तैनात सुरजीत सिंह ने माननीय जज साहिब अमलोह के समक्ष बयान दर्ज कराए थे, जिसमें भाई ने जमीन के बंटवारे का जिक्र किया था, बयान दर्ज करवाने के बाद सुरजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई और परिवार के बयान पर परमजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना फतेहगढ़ साहिब के प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत सिंह की पत्नी हरविंदर कौर ने अपने पति की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। हरविंदर कौर के अनुसार, उनके ससुर बलविंदर सिंह के पास पुश्तैनी 16 एकड़ कृषि भूमि थी। बलविंदर सिंह ने जीवनकाल में ही 4-4 एकड़ जमीन अपने दोनों बेटों—परमजीत सिंह और सुरजीत सिंह—के नाम कर दी थी, जबकि 8 एकड़ जमीन अपने पास रखी थी। मौत के बाद, बड़े बेटे परमजीत सिंह ने अपने पिता के हिस्से की 8 एकड़ भूमि भी अपने नाम करवा ली, जिससे उसके पास कुल 12 एकड़ जमीन हो गई। वहीं छोटे भाई सुरजीत सिंह के हिस्से में सिर्फ 4 एकड़ भूमि ही रह गई। पुलिस के मुताबिक, जमीन के इस बंटवारे से परेशान सुरजीत सिंह मानसिक रूप से दबाव में आ गया और इसी तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila