BSF के हाथ लगी बड़ी सफलता, Heroin की बड़ी खेप जब्त

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बीएसएफ और पुलिस ने पंजाब में हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ और फिरोजपुर पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन के 15 पैकेट बरामद किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एजेंसियों को पता चला था कि भारतीय तस्करों द्वारा टेंडी वाला गांव के इलाके में पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन की एक बड़ी खेप मंगवाई गई है।

इसी गोपनीय सूचना के आधार पर, बीएसएफ अधिकारियों और एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह डी सिद्धू के निर्देशानुसार, सदर फिरोजपुर थाने की पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया, जहा हेरोइन के ये 15 पैकेट बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है। बीएसएफ और पंजाब पुलिस का तलाशी अभियान अभी भी जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हेरोइन की यह बड़ी खेप किन भारतीय तस्करों से मंगवाई गई थी और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। हेरोइन की इस बड़ी खेप को जब्त करके फिरोजपुर पुलिस और बीएसएफ ने एक बार फिर भारतीय और पाकिस्तानी तस्करों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News