पंजाब के School में घुसा तेंदुआ, गुरुद्वारा साहिब में हो रही Announcement, डरे-सहमे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 11:45 AM (IST)

तरनतारन: तरनतारन के गांव कांग  में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव वालों को पता चला कि यहां 2-3 दिनों से तेंदुआ घूम रहा है। सी.सी.टी.वी. कैमरे में उसकी परछाई देखने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है।  गांव के स्कूल के विद्यार्थी और सारा स्टाफ गुरुद्वारा साहिब में बैठे हैं क्योंकि गुरुद्वारा साहिब में घोषणा कर दी गई है कि वे स्कूल में प्रवेश न करें। 

ਪਿੰਡ ਦੇ ਸਕੂਲ 'ਚ ਵੜਿਆ ਚੀਤਾ, ਸੁੱਕੇ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਸਾਹ (ਵੀਡੀਓ) - a leopard entered  the village school-mobile

लोगों का कहना है कि सुबह 4 बजे तेंदुआ गांव की गलियों में घूम रहा था, तभी वह स्कूल में घुस गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में आने वाली संगत ने भी देखा कि तेंदुआ दीवार कूदकर स्कूल में घुस आया है।  लोगों का कहना है कि एस. डी. एम. ने स्थिति का जायजा लिया है और वन विभाग के अधिकारी भी गांव आए थे।  अधिकारियों ने बताया कि रात में तेंदुए को पिंजरे में फंसा लिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ पहले भी दो बार यहां आ चुका है। गांव में तेंदुए के पंजे के निशान भी देखे गए हैं, जिसके बाद पूरे गांव में डर का माहौल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News