जाखड़ परिवार की दखलअंदाजी से खफा कांग्रेसी विधायक, पार्टी प्रधान को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 08:32 AM (IST)

मलोट(जुनेजा): कांग्रेस पार्टी के एक विधायक द्वारा अपने हलके में जाखड़ परिवार की दखलअंदाजी से खफा  होकर  पार्टी प्रधान को चिट्ठी लिखकर हलके की जिम्मेदारी से छुट्टी मांगी  गई है। विधायक ने प्रधान को कहा कि हलका बल्लूआना में उनके लिए काम करना मुश्किल है। उल्लेखनीय है कि 2002 में मलोट से विधायक बने नत्थू राम ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सुनील जाखड़ का खास बनकर 2017 के चुनाव में बल्लूआना हलके से टिकट हासिल कर ली। 

उधर अबोहर से हारने के बावजूद भी जाखड़ों ने दोनों हलकों से अपना प्रभाव कायम रखा जिस कारण पिछले समय से ही नत्थू राम को अपना दम घुटता लग रहा था। यह चिट्ठी सोशल मीडीए पर वायरल होने के बाद जब नत्थू राम के  से उनके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने पहले फोन काट दिया और बाद में स्विच आफ कर लिया।  उधर हलके मे इंचार्ज के तौर पर घूम रहे विधायक के पुत्र दीपक  कुमार के साथ बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

 

 

swetha