बनना चाहते हैं Crorepati तो असली नकली नोट के चक्कर में कर ना बैठे ये गलती, हैरत में डाल देगी खबर

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 05:03 PM (IST)

पंजाब डेस्कः  करोड़पति बनने की चाहत में स्थानीय डेराबस्सी वासी सुमित गुप्ता द्वारा असली नकली नोटों के हेर फेर में 50 लाख रुपए असली नोट गंवा बैठा। मामले में पीड़ित ने एक पुलिस अधिकारी के मिलीभगत की भी बात जाहिर की है। जिसके बाद पीड़ित ने विजीलैंस पंजाब को पुलिस व दोस्त समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। सोशल साइट पर भी सरेआम असली के बदले नकली नोट लेकर कई गुना पैसे कमाने का सरेआम लालच दिया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर प्रचारित एक वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन में नकली नोट की जांच करवाता दिखाई दे रहा है हालांकि वीडियो कहां की है इस बारे पुष्टि नहीं हो सकी है।

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसका एक दोस्त अजीत सिंह बाजवा वासी डेराबस्सी में नकली नोटों का कारोबार करता है। उसके बहकावे में आकर वह असली नोट भी गवां बैठा। उसने बताया कि कुछ समय पहले अजीत ने धीरेंद्र कौशल (हैप्पी) वासी ए.टी.एस.जी.एम. 4 डेराबस्सी से मिलवाया जो बहुत जल्द दोस्त बन गया। दोनों ने मुझे बताया कि 1 करोड़ असली रुपए के बदले 7 करोड़ रुपए के जाली नोट मिलेंगे को बिलकुल असली जैसे हैं और पहले भी बाजार में और बैंक में चला के देखे हैं। अगर चाहिए तो 50 लाख का इंतजाम करो। उन्होंने मुझे एक आदमी से मिलवाया जिसका नाम संदीप बताया। शिकायतकर्ता ने अजीत बाजवा और हैप्पी पर विश्वास कर लोगों से कर्ज लेकर 50 लाख रुपए जमा किए। इसके बाद सभी राजपुरा के पास अजीत की स्विफ्ट कार में पहुंचे। यहां अजीत ने हैप्पी की स्कॉर्पियो से 100 मीटर अपनी गाड़ी दूर रखी और फिर वहां हैप्पी 50 लाख रुपए से भरा हुआ बैग मांगा और 5 मिनट बाद दोबारा गाड़ी के पास आया और बोला काम हो गया है। उसी समय तीन पुलिस वाले वहां पहुंचे और जिन्होंने हैप्पी को जसविंदर सिंह जस्सा कोई पुराना मुजरिम बता जाली पैसे के साथ पकड़ लिया। साथ में मुझे भी हथकड़ी पहना कर पुराना शंभू थाने के पीछे एक सुनसान जगह पर ले गए।

पुलिसवालों ने डरा धमकाकर झूठे बयान पर करवाए हस्ताक्षर
यहां तीनों समेत पुलिस वालों ने मुझे डरा धमकाकर एक झूठे बयान पर हस्ताक्षर करवा लिए। जाली पैसे के साथ जसविंदर जो की हैप्पी है उसके साथ हूं और पकड़ा गया। थोड़ी देर बाद पुलिस अधिकारी ने हैप्पी को फोन करने के लिए दे दिया। हैप्पी ने अजीत को 96 करोड़ी बाबा के नाम से फोन करके बुला लिया और अजीत वहां से ले आया। हमें अजीत के कहने पर सुबह 4 बजे छोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने बताया जब जांच की तो उसे पता चला कि उक्त पुलिस अधिकारी अजीत सिंह बाजवा का पुराना दोस्त है और इन सभी ने 50 लाख की ठगी की है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस विभाग को शिकायत दर्ज करवाई। दूसरी ओर दूसरे पक्ष से हैप्पी और अजीत ने उक्त आरोपों को नकारते कहा कि सुमित ने उनसे उनके एक पुलिस अधिकारी दोस्त को डेराबस्सी थाने में एस.एच. ओ. लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए लिए हैं हालांकि उन्होंने पुलिस जांच में यह बात सामने नहीं लाई। दूसरी और दूसरे पक्ष ने आरोपों को नकारते शिकायतकर्ता पर उनके एक पुलिस कर्मी दोस्त को डेराबस्सी थाने में एस. एच. ओ. लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं एस.पी. (डी) मनप्रीत सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है और इस संबंधी मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News