आंख झपकते ही स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ हो गया बड़ा हादसा, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 04:17 PM (IST)

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया) : स्कॉर्पियो में जा रहे एक व्यक्ति के साथ बड़ा पलों में बड़ा हादसा हो गया। सीमा क्षेत्र के बमियाल सेक्टर के अंतर्गत बहादुरपुर गांव के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी चालक नींद आने के कारण नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे लगे एक पौधे से टकरा गया। इस दौरान गाड़ी में सवार लगभग 8 लोग घायल हो गए। 

PunjabKesari

स्थानीय निवासियों और नरोट जैमल सिंह पुलिस कर्मियों की मदद से घास्यकलों को सरकारी एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं,  जिन्हें उनके परिजन इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल ले गए हैं। बताया गया है कि गाड़ी में सवार लोग चंडीगढ़ से एक धार्मिक समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। जब वे बहादुरपुर गांव के पास पहुंचे, तो चालक को अचानक नींद आ गई, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे लगे एक सफेदे के पेड़ से टकरा गया, जिससे यह हादसा हो गया। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News