जालंधर पुलिस को झटका, नाके दौरान ASI पर गाड़ी चढ़ाने वाले युवक को मिली जमानत

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 04:14 PM (IST)

जालंधर (मृदुल, कमलेश): जालंधर पुलिस को आज उस समय झटका लगा जब पिछले दिनों नाके दौरान ए.एस. आई. पर गाड़ी चढ़ाने वाले नौजवान अनमोल महमी को अदालत ने आज ज़मानत दे दी। दरअसल 2 मई को जालंधर के माडल टाऊन नज़दीक मिल्क बार चौक में एक युवक द्वारा नाके पर खड़ी पुलिस पर ही कार चढ़ा दी गई थी।

उस समय नाके दौरान तेज़ रफ़्तार में आ रहे युवक को खड़ी पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो गुस्से में आए युवक ने थाना -6 के ए.एस. आई. मुल्क राज पर अर्टिगा कार चढ़ा दी थी। इतना ही नहीं कार काफ़ी दूर तक मुलाज़ीम को घसीटती ले गई। बाद में पुलिस ने पीछा करके कार को रोका और लड़के को पकड़ा।

पुलिस की तरफ से उक्त यवक और उसके पिता के खिलाफ धारा 307 के अंतर्गत हत्या करने की कोशिश सहित अन्ध धाराओँ के तहत मामला दर्ज किया गया था लेकिन आज इस मामले की कार्रवाई दौरान अदालत ने अनमोल महमी को ज़मानत दे दी। उल्लेखनीय है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उसकी उम्र और भविष्य को देखते हुए नरमी से पेश आने के हक में पोस्ट की थी। 

Vatika