दवाई लेने के बहाने नकाबपोश व्यक्ति ने कर दिया कांड, CCTV खंगाल रही पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 09:52 AM (IST)
पंजाब डेस्क: तरनतारन से लूट की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि जिले के गांव खारा में एक मेडिकल स्टोर पर वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने आता है। अज्ञात व्यक्ति ने पहले दवाई ली फिर मेडिकल स्टोर में दुकान पर बैठे व्यक्ति पर तेजधार पर हमला कर दिया । आरोपी मेडिकल स्टोर से नकदी व मोबाइल फोन लूट रफूचक्कर हो गया।
यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। वहां आसपास दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि नकाबपोश व्यक्ति दुकान के अंदर दाखिल हुआ था। पीड़ित ने व्यक्ति का पीछा भी किया लेकिन वह फरार हो गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई। पीड़ित व दुकानदारों ने पुलिस को लुटेरे को पकड़ने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि सी.सी.टी.वी. खंगाले जा रहे है। जल्द ही लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here