जनरल स्टोर की दुकान पर लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 04:34 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर में आज एक जनरल स्टोर में अचानक आग लगने की खबर सामने आई है। आग इतनी भयानक थी कि दुकान के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के सभी दुकानदार और लोग बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, तो दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन दुकान के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।

 general store fire

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दीनानगर में भी एक दमकल गाड़ी होनी चाहिए, ताकि अगर कभी कोई आग लगने की घटना हो, तो गाड़ी मौके पर पहुंच सके, लेकिन जब तक गुरदासपुर से गाड़ी पहुंचती है, तब तक आग से ज़्यादातर नुकसान हो चुका होता है। जिसके चलते लोग कई बार इस गाड़ी की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आज भी जब गाड़ी पहुंची तो दुकान के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

 general store fire

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News