Punjab में चलती School Van को लगी आग, मंजर देख सहमे लोग

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:35 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत): गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड और डेरा बाबा नानक के पास रत्ता पुल पर फतेहगढ़ चूड़ियां के एक निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रही वैन में आग लग गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निकटवर्ती डेरा सदस्यों व अपने बच्चों को लेने आए अभिभावकों ने बताया कि जब वे रत्ता पुल पर खड़े थे तो गांव में बच्चों को उतारने वाली फतेहगढ़ चूड़ियां की एक निजी स्कूल वैन में आग लग गई, जिसमें करीब दो से तीन बच्चे सवार थे। आग को देखकर बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद चालक ने गाड़ी रोकी और लोगों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि बच्चों के चिल्लाने के बावजूद चालक को आग का पता नहीं चला और जब वहां खड़े लोग भी चिल्लाए तो चालक द्वारा गाड़ी रोकी गई।

उन्होंने कहा कि यदि आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया जाता तो बच्चों के साथ-साथ पकी हुई गेहूं की फसल को भी बड़ा नुकसान हो सकता था। उन्होंने कथित तौर पर स्कूल को दोषी ठहराया और कहा कि स्कूल मालिकों ने बहुत पुराने मॉडल के वाहन लगा रखे हैं, जिससे हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस बीच, राहगीरों ने तुरंत डेरा बाबा नानक पुलिस स्टेशन को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News