गुंडागर्दी का नंगा नाच: नशे के पैसे लेने के लिए घर में दाखिल हो किया जानलेवा हमला

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 02:19 PM (IST)

साहनेवाल/कोहाड़ा (जगरूप): चौकी कंगनवाल के इलाके में गुंडागर्दी व नशे की तस्करी करने वालों की दहशत आम ही देखने को मिल रही है। आलम यह है कि चौकी पुलिस ऐसे तस्करों और गुंडा अनसरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कोई रुचि नहीं दिखा रही है। गुंडागर्दी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। इसमें नशे की कथित तस्करी करने वालों ने एक नौजवान के घर कथित दाखिल होकर उसके साथ मारपीट की। 

लगभग 3 दिन का समय बीतने के बाद भी चौकी कंगनवाल की पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार राज कुमार वासी न्यू अम्बेडकर नगर ने बताया कि गत 29 जनवरी की देर रात उक्त मोहल्ले में रहने वाले नवीन नाम के युवक ने उसके रिश्तेदार प्रेम पुत्र पुत्र सुनील चौधरी के घर दाखिल हो के उसकी बुरी तरह तेजधार हथियारों से मारपीट की। इसके बाद प्रेम को गंभीर घायल हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां अभी भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

नशा बेचने और नौजवानों को नशे पर लगाने के लगाए आरोप
इस घटना के बाद राज कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि नवीन नशे की कथित तस्करी करता है। जो इलाके के नौजवानों को भी नशे की लत लगाता है। इसके खिलाफ चौकी कंगनवाल में बहुत सारी शिकायतें भी दी गई हैं। इसी के तहत प्रेम भी कुछ समय पहले नशे का आदी हो गया था। जिस पर 1 हजार रुपए की लैनदारी बता नवीन ने घर में दाखिल हो हमला किया गया। इस पूरे मामले में एक साल पहले भी उन्होने चौकी कंगनवाल में शिकायत दी थी। इसके बाद उन्होंने दबाव के तहत समझौता करना पड़ा पर मौजूदा हालातों में भी वही सब कुछ चल रहा है। इलाके के नौजवानों को नशे की तल लगाई जा रही है पर इलाका पुलिस पूरी तरह से खामोश है।

पुलिस किसके दबाव में
पीड़ित नौजवान के परिवार व रिश्तेदारों की मानी जाए तो चौकी कंगनवाल के इलाके में हमलावर पक्ष शरेआम नशे की तस्करी का धंधा करता है। इसके खिलाफ शायद चौकी में नशा तस्करी के कुछ मामले भी दर्ज हैं। जिसके बाद भी उक्त हमलावरों पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होना यह दर्शाता है कि चौकी कंगनवाल की पुलिस किसी के दबाव में काम कर रही है, जबकि जिला पुलिस कमिश्नर यह एेलान कर चुके हैं कि जिस भी थाना-चौकी के इलाके में नशा तस्करी की शिकायत होगी, उसके इंचार्ज को जिम्मेदार माना जाएगा।

क्या कहा चौकी इंचार्ज ने
इस संबंधी चौकी कंगनवाल के इंचार्ज जगदीप सिंह के साथ बात की गई तो पहले तो उन्होंने मामले प्रति अज्ञानता दिखाई पर बाद में बताया कि पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Tania pathak