रैजीडैंट डाक्टरों की हड़ताल के चलते उजड़ी मां की कोख, नवजात की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 08:21 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): गुरु नानक देव अस्पताल में चल रही रैजीडैंट डाक्टरों की हड़ताल की वजह से एक नवजात शिशु की मौत के मामले में लोक इंसाफ पार्टी के जिला प्रधान मनदीप सिंह बब्बी ने पंजाब सरकार से पूछा है कि इस मौत का कसूरवार कौन है? क्या सरकार इतनी बेबस हो गई कि रैजीडैंट डाक्टरों की हड़ताल खत्म नहीं करवा पाई। रैजीडैंट डाक्टर हड़ताल पर थे, लेकिन अस्पताल में सीनियर डाक्टर तो काम कर रहे थे।

इन डाक्टरों ने मरीजों को अस्पताल से क्यों निकाला। क्या वे इनका इलाज नहीं कर सकते थे। इससे साफ है कि गुरु नानक देव अस्पताल सिर्फ रैजीडैंट डाक्टरों के सहारे चल रहा है, सीनियर डाक्टर काम नहीं करते। बब्बी ने कहा कि एक मां की कोख उजड़ गई। अस्पताल से सैंकड़ों मरीजों को रैफर कर दिया गया। ये मरीज कहां हैं, किस हाल में हैं, सरकार को इससे कोई मतलब नहीं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह इस मामले में दखल देकर डाक्टरों की हड़ताल खत्म करवाएं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही हड़ताल खत्म न करवाई तो उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

Anjna