क्या Market में फिर से आ रहा 1 हजार का नया नोट? चर्चा तेज, पढ़ें...
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 04:23 PM (IST)

चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से 1 हजार के नए नोट को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। वायरल हो रही जानकारी के अनुसार 15 जून को मार्कीट में 1 हजार का नया नोट जारी हो सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक रिज़र्व बैंक की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों का बाज़ार गर्म है। लोगों द्वारा तरह-तरह के अंदाजे लगाए जा रहा है कि अगर नया नोट आता है, तो उसका रंग नीला, बैंगनी या हरे रंग में हो सकता है। कुछ वायरल पोस्ट्स में तो नोट की कथित तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं, जिनमें नया डिज़ाइन दिखाए जा रहे हैं।
20 रुपए के Note को लेकर भी बड़ा फैसला
उधर, 20 रुपए के नोट को लेकर RBI जल्द ही 20 रुपए के नोट में बड़ी बदलाव करने जा रही है। दरअसल, RBI ने जल्द ही 20 रुपए के नए नोट को बाजार में लाने की घोषणा की है। RBI द्वारा जारी किए जाने वाले नए 20 रुपए के नोट की नई सीरीज पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इसका डिजाइन व फीचर पहले पुराने 20 रुपए के नोट जैसा ही रहेगा। वहीं नया नोट हल्के हरे-पीले रंग का होगा, जिसका आकार मौजूदा नोट की तरह ही होगा।