केंद्रीय जेल में हवालाती ने की Suicide की कोशिश, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 07:37 PM (IST)

तरनतारन  (रमन): इन दिनों केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब चर्चा का विषय बन चुकी है। उक्त जेल में बंद एक हवालाती द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश की गई। थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद केस दर्ज कर लिया है।

केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिटैंडैंट अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साजन नायर पुत्र विजय कुमार निवासी हरीपुर अपने अपराध को लेकर जेल में अपनी सजा काट रहा है। दोपहर के समय उक्त हवालाती ने सी.सी.टी.वी. कैमरा तोड़ा। उपरांत नुकीली वस्तु से अपनी बाजू काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय रहते उक्त हवालाती का बचाव कर लिया गया। इस पूरी घटना की सूचना थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद हवालाती साजन को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News