जालंधर के 91 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव, देखे आज के आंकड़े

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 06:08 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ़ जहां आज कोरोना के कारण जालंधर में 7वीं मौत हुई, वही एक ही दिन में तीन पॉजिटिव केस भी सामने आए। जालंधर में पिछले दो दिनों से कोई केस सामने नहीं आया था। इस के साथ ही अब जालंधर में कुल संख्या 217 तक पहुंच गया है। सेहत विभाग से मिली जानकारी मुताबिक आज जालंधर के साथ संबंधित 91 लोगों के कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई है।

मिली जानकारी मुताबिक जालंधर के साथ संबंधित 91 सैंपलों की जांच सरकारी मैडीकल कालेज की माईक्रोबाओलाजी लेबोरेटरी में से गई थी। इन की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। बीते दिन भी 167 रिपोर्टों नेगेटिव पाई गई थीं और आज की 91 रिपोर्टों को मिला कर इन दो दिनों में कुल 258 संदिग्ध मरीज़ों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हैं। अब तक जालंधर में 217 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिन में से 164 मरीज़ ठीक हो कर अपने घरों को जा चुके हैं जबकि 46 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी हैं।

Edited By

Tania pathak