12 साल की लड़की से Rape, गर्भवती होने पर परिवार के उड़े होश, आटो चालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 11:42 PM (IST)

पटियाला  (बलजिन्द्र): आटो में 12 साल की लड़की को स्कूल ले जाने वाले ने आटो चालक ने ही दुष्कर्म का शिकार बना डाला और लड़की ने डर कारण बात छुपाई तो वह गर्भवती हो गई। जब परिवार को पता लगा तो परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई और थाना बख्शीवाला की पुलिस ने इस मामले में सुभम कनोजिया के खिलाफ केस दर्ज करके उसे तुरंत गिरफ्तार लिया है। 

इस संबंधी थाना बख्शीवाला के एस.एच.ओ. सब इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि पीड़ित की उम्र केवल 12 साल की है और वह शुभम कनोजिया के साथ आटो में सवार होकर स्कूल जाती थी तो 7 अगस्त 2024 को वह लड़की को आटो में बैठा कर खालसा नगर पटियाला के पास किसी सुनसान प्लाट में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और लड़की गर्भवती हो गई। उन्होंनें बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके शुभम कनोजिया को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। उसको माननीय अदालत में पेश करके उसका पुलिस रिमांड लेकर उससे ओर भी गहराई के साथ पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News