जालंधर में किशनपुरा इलाके में स्कूल जा रहे छात्र का अपहरण, बच्चे ने ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 11:27 AM (IST)

जालंधर : शहर के किशनपुरा इलाके में स्कूल जा रहे एक 12 वर्षीय छात्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चे को अगवा करने के लिए अपहरणकर्ताओं ने उसके मुंह पर रूमाल रखकर बेहोश कर दिया और फिर उसे ट्रक में डालकर ले जाने लगे। होश में आने के बाद बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।  

घटना अजीत नगर गली नंबर 10 निवासी राजीव कुमार राणा के बेटे के साथ हुई, जो चौथी कक्षा का छात्र है। परिजनों के अनुसार, रोजाना की तरह वह सुबह स्कूल के लिए निकला था। रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उसके मुंह पर कोई कपड़ा रखा जिससे वह बेहोश हो गया।

बच्चे ने बताया कि होश में आने पर उसने खुद को ट्रक के अंदर बंद पाया। उसने तिरपाल हटाकर ट्रक के पीछे से छलांग लगा दी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार के ड्राइवर, जो एक डॉक्टर थे, ने बच्चे को देखा और उसे ई-रिक्शा में बिठाकर सुरक्षित घर भिजवाया। परिवार द्वारा थाना रामामंडी पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई है। जांच अधिकारी एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल प्रारंभिक जांच में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन परिवार और बच्चे से दोबारा पूछताछ की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News