राणा बलाचौरिया म'र्डर केस में शर्मनाक मोड़, वारदात के समय खेला गया एक और खेल!
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 12:29 PM (IST)
मोहाली (जसबीर जस्सी) : कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया के मर्डर केस में कबड्डी ऑर्गेनाइजर रूपा सोहाना, काउंसलर भोलू और दूसरे लोगों ने कहा कि उन्होंने कबड्डी कप ऑर्गनाइज करने के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट से 14 अप्रूवल लिए थे। उन्होंने उन लोगों से अपील की जिन्होंने राणा बलाचौरिया के मर्डर के तुरंत बाद उनकी पिस्टल, सोने का कड़ा और चेन ले ली थी, वे सामान वापस कर दें, वे सामान देने के बदले में पैसे भी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी टूर्नामेंट में लगे CCTV कैमरों में राणे की लाइसेंसी पिस्टल लेने वाले की पहचान हो गई है, जो निहंग के बाणे वाला व्यक्ति है।
उन्होंने कहा कि अगर चोरी हुआ सामान वापस नहीं किया गया तो प्रशासन सख्ती से सामान की बरामद किया जाएगा। उन्होंने भावुक अपील की कि यह सामान किसी के बेटे की अपने माता-पिता के लिए आखिरी निशानी है। उन्होंने राणा बलाचौरिया का चोरी हुआ सामान चुपके से वापस करने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि ऑर्गनाइज़र ने इस कबड्डी कप के लिए सारे इंतजाम कर लिए थे, लेकिन खुलेआम बुलावे की वजह से यह पता लगाना मुश्किल था कि भीड़ में क्रिमिनल कौन थे।
उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि वह भविष्य में कभी भी कोई कबड्डी कप नहीं करवाएंगे क्योंकि वह नहीं चाहते कि किसी की जान का नुकसान हो और इस घटना की वजह से वैसे भी लोगों में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि उनका 2026 में बेटियों के लिए लोहड़ी मनाने का भी विचार था, जिसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया था, लेकिन वह प्रोग्राम भी कैंसिल कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दर्ज की गई इस एफ.आई.आर. में कई और लोग भी नामजद बताए जा रहे हैं, लेकिन इस पर कोई पुलिस अफसर इस बारे अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

