भयानक हादसे ने तबाह किया परिवार, सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 10:03 PM (IST)
नाभा (खुराना) : पंजाब में एक बेहद दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जहां नाभा-भादसों रोड के पास मलकीत एग्रो के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्राला चालक ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस चौकी रोहटी पुल के जांच अधिकारी मनिंदर सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए दोनों भाइयों की पहचान सागर कुमार (25) और आकाश कुमार (23), पुत्र राजू, निवासी वार्ड नंबर 8, राम सिंह कॉलोनी, भादसों के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्राला कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।